राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण कालांवाली मंड़ी में  किया गयाl विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजयपाल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर  प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। मंच का संचालन राजनितिक शास्त्र प्रव्यक्ता हेमराज अरोड़ा ने किया। इस प्रदर्शनी 10वीं 12वीं कक्षा बच्चों ने भाग लिया। लगभग 500 पेंटिंग के प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें बिआ आर्ट वर्ली आर्ट क्रिएटिव पेरिंगस, पेंसिल एंड चारकोल स्कैच, पोस्टर डिजाइन लेडीज सूट दुपट्टा पर पेंटिंग, पेंटिंग कैन्सिंग पैन, वर्कशॉप का चित्रण किया गया। 

उल्लेखनीय है कि विद्यालय में अध्यापिका श्रीमती पिंकी की इस वर्ष  नियुक्ति हुई है। 26 प्रदर्शनियों को एसएमसी सदस्य लगभग 800 बच्चे अभिभावक विद्यालय स्टाफ तथा गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साह से प्रदर्शनी का अवलोकन किया  और सराहना कि। इस अवसर पर विद्यालप मे श्रीमती मंजू बाला बाला श्रीमती सरोज श्री प्रहलाद सिंह श्री गुरदेव सिर श्रीमती गगनदीप कौर ( स्टाफ सदस्य मौजूद थे। अंत में सभी बच्चो को समृति चिन्ह देकर सम्मानित गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post