पत्रकार के साथ मारपीट तोड़फोड़, पत्नी घायल

 आबिद हुसैन , खबर मार्निंग

हापुड़ । नगर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में पुष्पेंद्र नामक पत्रकार पर ऑफिस से घर जाते समय तीन लोगों ने जानलेवा हमला करते हुए मारपीट कर दी, बचाव में आई पत्नी व उसकी भतीजी को भी दबंगों ने नहीं छोड़ा उनके साथ भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया। पत्रकार की पत्नी की नाक पर नुकीली वस्तु से वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पत्रकार ने कोतवाली नगर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। 

जानकारी अनुसार पुष्पेंद्र पत्रकार रविवार रात्रि पत्रकारिता के कार्य को संपन्न करके अपने घर लौट रहे थे। जिन्हें घर पहुंचने पर पड़ोस में रहने वाले तीन लोग बिटटू पुत्र अशोक कुमार निवासी आदर्श नगर कालोनी मोदीनगर रोड हापुड व दीपक पुत्र जितेन्द्र निवासी मोती कालोनी हापुड़ व एक अज्ञात व्यक्ति ने गालियां देने शुरू कर दी गलियों को विरोध करने पर दबंगों ने पत्रकार के साथ हाथापाई करते हुए मारपीट शुरू कर दी शोर शराब सुनकर घर के अंदर से पत्नी वह उसकी भतीजी बाहर आई तो देखा कि पत्रकार के साथ मारपीट की जा रही है। उन्होंने बीच बचाव किया तो उनके साथ भी दबंगों ने मारपीट की यही नहीं आरोपियों ने पत्रकार के घर में घुसकर तोड़फोड़ करते हुए पथराव भी किया।

 पड़ोसी पत्रकार की मदद के लिए दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पत्रकार पुष्पेंद्र ने तत्काल पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पत्रकार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post