स्वच्छता पखबाडा अभियान का आयोजन

 प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा । स्वच्छता पखबाडा अभियान के अवसर पर आरडब्ल्यूए सैक्टर 15ए नौएडा ने आल इण्डिया एवम् पॉलिसी प्रोस्पैक्टिव फाउन्डेशन के साथ मिलकर एक साइकिल रैली का आयोजन किया।

 आरडब्लूए सैकेटरी राजेश खन्ना व अन्य सदस्यों ने डारेक्टर आल इन्डिया, प्रेसीडेन्ट, सेक्रेटरी एवं सैक्टर वासियों ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। रैली में सैक्टर वासियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और आयोजन को सफल बनाने मे पूरी तत्परता दिखाई।

Post a Comment

Previous Post Next Post