गुलफ़्ता के ससुराल वाले ही बने उसकी जान के दुश्मन

 बुलंदशहर। मोहल्ला हनीफ गढ़ी कस्बा स्याना निवासी गुलफ़्ता पुत्री यूसुफ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अवगत कराया है कि उसकी छोटी अम्मी के घर में चोरी कर ली थी। जब चोरी करने वालों के नाम उसने उजागर किए तो वे लोग उसकी जान के दुश्मन बन गए हैं और परिवार समेत जान से मारने की धमकी दे रहे है।

गुलफ़्ता ने बताया कि उसकी शादी हापुड़ में हुई है और उसके पिता के दो बीवी हैं। वह बीती फरवरी को अपने बेटे के साथ बरामदे में सो रही थी। मेरी छोटी अम्मी अलग कमरे में रहती है। वह अपने कमरे का ताला लगाकर कहीं गई हुई थी। मेरी बड़ी अम्मी जमीला ने फोन करके किसी सलमान नाम के व्यक्ति को यह कहकर बुलाया कि कटर साथ ले आना। वह कटर लेकर वहाँ आ गया। मेरी अम्मी जमीला, दिलशाद, गुलशमा व भाभी रहनुमा ने ताला कटवाकर कमरे के अंदर रखे सोने व चाँदी के जेवरात, कीमती समान तथा एक लाख 65 हजार रुपए चोरी करके ले गए। 

जब उसने टोका कि यह क्या कर रहे हो तो सभी ने मुझे धमकी देते हुए कहा कि तुझे भी बेटे समेत पता नहीं देंगे उस समय तो मैंने अपना मुंह बंद रखा जब मेरी अम्मी व भाई मुझे बदचलन साबित करने व जान से मारने पर तुल गए। मुझे डर है कि मेरा पति शाकिब, जब्बार, अब्बास, जैद, रुकसान, गुलशमा मिलकर उसकी हत्या न करा दें। इसलिए उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पीड़िता को आश्वासन दिया कि वह मामले की जांच कराएगे। दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post