प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । युवा क्रांति सेना द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु एक और सशक्त कदम उठाया गया है।नोएडा निवासी और क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित माकूंस प्ले स्कूल की निर्देशिका समाजसेविका श्वेता शुक्ला को संगठन के संरक्षक सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है।
यह घोषणा सेना के सलाहकार लोकेश चौहान ने श्वेता शुक्ला को नियुक्ति पत्र देकर किया और कहा समाज के प्रति श्वेता का दृष्टिकोण बेहद संवेदनशील और समर्पित है। पद प्राप्ति के तुरंत बाद श्वेता शुक्ला ने अध्यक्ष अविनाश सिंह, सखा एक पहल की अध्यक्षा विभा चुघ के साथ परम पूज्य आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी बालकानंद गिरि जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने श्वेता की समाजसेवा की भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी महिलाएं ही नवभारत के निर्माण में संकल्प की भूमिका निभाती हैं। मातृशक्ति का जागरण ही समाज में संतुलन और संस्कार लाता है। संगठन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा की हमारा उद्देश्य ऐसे प्रेरणादायक लोगों को संगठन से जोड़ना है जो समाज में बदलाव की मशाल बन सकें। इनके मार्गदर्शन से समाजसेवा के नए अध्याय खुलेंगे। श्वेता शुक्ला ने कहा कि मैं लंबे समय से समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही हूं और यह पद मेरे प्रयासों को और शसक्त करने का कार्य करेगा।