प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा ! गुरू पूर्णिमा के पवित्र पावन अवसर पर सुदर्शन सभा मे परिवर्तन योगेश संस्थान नई दिल्ली द्वारा आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव एवं सुदर्शन सभा स्वागत सम्मान समारोह में काशी हिन्दी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति डाॅ संभाजी राजाराम बाविस्कर, उपकुलपति काशी हिन्दी विद्यापीठ एवं परिवर्तन योगेश के संस्थापक डाॅ योगेश तरेहन, प्रसिद्ध तबला वादक एवं ज्योतिषाचार्य डाॅ प्रशांत मनोहर गायकवाड, प्रयागराज के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री श्री 1008 डाॅ कृष्णानन्द जी महाराज, महामण्डलेश्ववर डाॅ. एन एन त्रिपाठी द्वारा मातृभूमि भूषण श्री सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान डाॅ. हरीश मिश्र को उनकी मातृभूमि सेवा, सारस्वत साधना, सनातन धर्म के प्रचार प्रसार, पर्यावरण संरक्षण सेवा, सेवाकार्य तथा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर दिया गया।
सभी अतिथियों द्वारा डाॅ. हरीश मिश्र के उज्वल भविष्य की कामना की। डाॅ. हरीश मिश्र संरचना अभियन्ता उत्कृष्ठ कार्यों के लिए पूर्व मे विद्या-सागर (काशी हिन्दी विद्यापीठ,वाराणसी), विद्या-वाचस्पति (विक्रमशिला हिन्दी विद्या पीठ भागलपुर), भारत रत्न अटल परिवर्तन सम्मान, केशव राष्ट्र रत्न सम्मान, राष्ट्रीय वल्लभ सम्मान, विकसित भारत भूषण सम्मान, धर्म रक्षक सम्मान, ब्राह्मण गौरव सम्मान, राम राज्य प्रहरी सम्मान, राष्ट्रीय नोबल सम्मान इत्यादि व कई और सम्मानों द्वारा सम्मानित हो चुके हैं।