पार्टी हित में निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने की अपेक्षा
नवगछिया, (रंगरा)। भारतीय जनता पार्टी नवगछिया के संगठनात्मक ढांचे में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति की गई है। पार्टी के जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने श्री राकेश कुमार ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी नवगछिया का जिला प्रवक्ता मनोनीत किया है।
इस अवसर पर जारी मनोनयन पत्र में मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने लिखा है कि "आपार हर्ष के साथ श्री राकेश कुमार ठाकुर को सूचित किया जाता है कि उन्हें भाजपा नवगछिया के संगठन का जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि वे अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करते हुए संगठन हित में कार्य करेंगे।"पार्टी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दी गई हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई है।
राकेश कुमार ठाकुर की इस नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, ठाकुर की संगठनात्मक क्षमता, सामाजिक सक्रियता और विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए यह जिम्मेदारी उन्हें दी गई है।
श्री राकेश कुमार ठाकुर ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "भारतीय जनता पार्टी ने जो भरोसा जताया है, उस पर खरा उतरना मेरा कर्तव्य है। मैं संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा और आम जन तक पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को पहुंचाने का कार्य मजबूती से करूंगा।"
गौरतलब है कि भाजपा नवगछिया संगठन क्षेत्रीय स्तर पर लगातार अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कार्य कर रही है। नई जिम्मेदारी के साथ राकेश ठाकुर की भूमिका आने वाले समय में अहम मानी जा रही है।
यह खबर पार्टी द्वारा जारी आधिकारिक पत्र पर आधारित है।