सैफी समाज जागरूक करने को लेकर आयोजित की बैठक

 Khabar Morning, हापुड़। भारतीय सैफी इसलाही मंच के तत्वावधान में समाज की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सैफी समाज के अंदर फैली बुराइयों को समाप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।

बैठक में अब्दुल्ला सैफी व मोबीन सूफी ने विभिन्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए समाज के लोगों में जाग्रति लाने के लिए, समाज के नई दिशा देने के बारे में कहा। साथ ही कहा कि हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा एक-दूसरे से जुड़कर अपने समाज को जागरूक करना है और अपने बच्चों कि शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देना है।

बैठक में हाजी नवाब सैफी, हाजी याक़ूब, मौलाना युसुफ साहब, हाजी फर्मूद्दीन, मुरसलीन दारोगा जी, शमशाद सैफी, दिलशाद सैफी, डॉ॰ सलाउद्दीन, यामीन सैफी, समसुद्दीन सैफी, मौमीन एडवोकेट, निजाम सैफी, तौसिफ़ सैफी, अली मोहम्म्द, शकील सैफी, शाहबूद्दीन सैफी टायर वाले, फिरोज सैफी, निसार अहमद, आरिफ़ सैफी, फुरकान अहमद सैफी, अमजद अली सैफी, जमालुद्दीन सैफी समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post