नगरपालिका कालांवाली के महेश झोरड़ बने प्रधान

- वार्ड नंबर 12 व 15 के सदस्य पद के लिए पहले ही सर्वसम्मति से हो चुका चुनाव, रिटर्निंग अधिकारी ने विजेताओं को सौंपे प्रमाण पत्र

सिरसा। कालांवाली नगरपालिका आम चुनाव की मतगणना सोमवार को स्थानीय चौ. देवीलाल विश्वविद्यालय के डा. अंबेडकर भवन में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। मतगणना के उपरांत रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोहित कुमार ने विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपे। रिटर्निंग अधिकारी ने शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोहित कुमार ने बताया कि नगरपालिका कालांवाली के प्रधान पद के चुनाव के लिए हुई मतगणना में महेश कुमार को सर्वाधिक 5127 मत प्राप्त हुए हैं, दूसरे स्थान पर सुनील कुमार पुत्र कश्मीरी लाल को 4098 मत प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि सुभाष कुमार को 912, सुनील पुत्र जोरा सिंह को 298, मुकेश चंद्र को 72, फूल सिंह को 503, चरणदास को 315, चरणजीत सिंह को 215, अजीव कुमार को 645 तथा रानी देवी को 293 मत प्राप्त हुए। इसके अलावा नोटा को 104 मत प्राप्त हुए। चुनाव में कुल 12 हजार 582 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वार्ड वाइज ये रहे परिणाम वार्ड नंबर एक में कुल 1084 मतों में से मंगत राम को 453, विशाल को 359, शंटी को 258 व नोटा को 14 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर 2 में कुल 690 मतों मे से ज्योति को 345, सोनू को 120, अमनप्रीत कौर को 114, अंजू रानी को 105 व नोटा को छह मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर तीन में कुल 793 मतों में से पूजा रानी पत्नी राकेश कुमार को 471, पूजा रानी पत्नी नरेंद्र सिंह को 293 व नोटा को 29 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर चार में कुल 760 मतों में से सुनील कुमार को 381, हैप्पी को 183, प्रकाश चंद को 128, राम सिंह को 63 व नोटा को पांच मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर पांच में कुल 1092 मतों में से किरणदीप कौर को 699, मंजीत कौर को 379 मत व नोटा को 14 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर छह में कुल 655 मतों में से अमन जैन को 263, राकेश अरोड़ा को 244, सन्नी कुमार को 77, रूपिंद्र सिंह को 41, राज कुमार को 14, संतोष कुमारी को 14 तथा नोटा को दो मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर सात में कुल 849 मतों में से ज्योति को 456, स्वर्णा देवी को 383 व नोटा को 10 मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर आठ में कुल 616 मतों में से मधु को 388, सिंपल शर्मा को 226 तथा नोटा को दो मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर नौ में कुल 672 मतों में से दिनेश सिंगला को 293, पारूल मोंगा को 196, दर्शन कुमार को 123 तथा कृष्ण कुमार को 60 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर दस में कुल 1032 मतों में से सिकंदर सिंह को 558, महेश कुमार को 463 तथा नोटा को 11 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर 11 में कुल 1092 मतों में से सुभाष कुमार को 731, नरेश कुमार को 313, विनोद गोयल को 13, सोनू जिंदल को 31 व नोटा को चार मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 13 में कुल 883 मतों में से नितिन गर्ग को 485, राम गोपाल को 388 तथा नोटा को 10 मत प्राप्त हुए। वार्ड नंबर 14 में कुल 384 मतों में से भावना कुमारी को 236, मोनिका बंसल को 143 तथा नोटा को पांच मत प्राप्त हुए।

वार्ड नंबर 16 में कुल 303 मतों में से सुखजिंद्र सिंह को 253, विक्की कुमार को 50 तथा नोटा को कोई मत प्राप्त नहीं हुआ।

बता दें कि वार्ड नंबर 12 में अमनदीप कौर व वार्ड नंबर 15 में हरविंद्र सिंह निर्विरोध प्रत्याशी चुने जा चुके हैं।

इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक एवं अतिरिक्त उपायुक्त विरेंद्र सहरावत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी शुभम शर्मा, तहसीलदार चुनाव हनुमान प्रसाद, नायब तहसीलदार कालांवाली कुंवरदीप सिंह।


Post a Comment

Previous Post Next Post