विद्यालय रोहिडांवाली में पौधारोपण के साथ अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन, खेलों में दिखा उत्साह

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। खंड औढ़ा के गांव रोहिडांवाली स्थित राजकीय विद्यालय में अध्यापक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर समाजसेविका श्रीमती जसवीर कौर कालवा, जो ग्राम सरपंच महेन्द्र कालवा की धर्मपत्नी हैं, ने विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों का रोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती जसवीर कौर ने अपने संबोधन में कहा कि पीटीएम विद्यालयी कार्यक्रमों का एक महत्वपूर्ण और नियमित भाग है, जो न केवल बच्चों की शैक्षणिक प्रगति को दिशा देता है, बल्कि अभिभावकों और शिक्षकों को एक मंच पर लाकर बालकों के समग्र विकास के लिए एकजुट करता है। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों की विशेषताओं और आवश्यकताओं को भली-भांति जानते हैं और शिक्षक उनके शैक्षिक मार्गदर्शक बनकर उन्हें संवारने में अहम भूमिका निभाते हैं।

विद्यालय प्रभारी श्री रमन कुमार बीरट ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार राज्य के सभी प्राथमिक विद्यालयों में 1 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कक्षा बालवाटिका से कक्षा 5 तक के छात्रों को निपुण हरियाणा और NCF–FS पर आधारित रचनात्मक एवं व्यावहारिक गृहकार्य दिया गया था। इन कार्यों का उद्देश्य विद्यार्थियों को अनुभव आधारित और वास्तविक जीवन से जुड़ाव प्रदान करना था। बच्चों ने उत्साहपूर्वक इस कार्य को पूर्ण कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया।

कार्यक्रम में अध्यापकों और अभिभावकों के बीच सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए कई मनोरंजक खेल गतिविधियाँ भी आयोजित की गईं। पीटीआई अध्यापक अमित मल्हान द्वारा मटका दौड़, नींबू दौड़, रस्साकस्सी, तीन-पैर दौड़ तथा म्यूजिकल चेयर जैसी खेल प्रतियोगिताएं करवाई गईं। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी उपस्थित जनों को चॉकलेट वितरित की गईं।

इस अवसर पर विद्यालय के मिडिल हेड श्री लाला राम, अध्यापिकाएँ कृष्ण देवी एवं पूजा भांभू, अध्यापक नीतीश कुमार, संजय गोदारा सहित अनेक अभिभावक – सुभाष, हनुमान, राजेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, द्रोपदी, नीलम, सुमित्रा देवी, संतोष – तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिमला देवी, आशा वर्कर सुमन, अनीता, अमृतपाल जाखड़ और एसएमसी सदस्य भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम ने विद्यालय और समुदाय के बीच सहयोग की भावना को सशक्त किया और सभी ने इस आयोजन की सराहना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post