आज 24 जुलाई 2025 के पंचांग अनुसार आज श्रावण कृष्ण अमावस्या तिथि है (अमावस्या तिथि आज मध्यरात्रि 12:41 पर समाप्त होकर प्रतिपदा आरंभ होगी)। विक्रम संवत: 2082, शक संवत: 1947 , नक्षत्र: पूर्णवसु तिथि के प्रारंभ से आज दोपहर तक, तत्पश्चात पुष्य नक्षत्र प्रारंभ । योग: सुबह तक हर्षण, इसके बाद वज्र योग रहेगा । करण: चतुष्पाद सुबह तक, फिर नाग करण ।
चन्द्र राशि: मिथुन तिथि समाप्ति तक, तत्पश्चात कर्क राशि में प्रवेश । सूर्योदय: लगभग 05:57 AM सूर्यास्त: लगभग 06:48 PM । राहुकाल: 1:30 PM – 3:00 PM आज कुछ स्रोतों के अनुसार (कुछ जगह 1:45–3:26 भी उल्लेखित है)। यमगण्ड और गुलिक काल: प्रारंभ में यमगण्ड–गुलिक काल रहेगा, इसलिए इन समयों में शुभ कार्य टालें ।
अभिजित मुहूर्त: लगभग 11:51 AM – 12:39 PM ।अमृतकाल: लगभग 2:27 PM – 3:58 PM । सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग भी आज के शुभ योग हैं
विशेष योग एवं व्रत : आज हरियाली अमावस्या है, जो श्रावण मास की कृष्ण अमावस्या के रूप में मनाई जाती है । साथ ही आज प्रातःकाल #गुरु–पुष्य योग भी बन रहा है, जो अत्यन्त शुभ माना जाता है । इन दुर्लभ योगों के कारण आज धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्य श्रेष्ठ #माने जाते हैं, विशेषकर शिव पूजा, व्रत, दान-पुण्य, व संतानार्थ कार्य । राहुकाल में कोई भी शुभ कार्य वर्जित है ।
शुभ समय: अभिजित और अमृत मुहूर्त में पूजा-पाठ, निवेश, धर्म-कर्म आदर्श।
विशेष महत्व: गुरु–पुष्य योग और हरियाली अमावस्या आज के दिन को ऊर्जा एवं प्रीति से भर देंगे