यह वीरता हर मां-बहन-बेटी को समर्पित : PM modi

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान ने न केवल आतंकवादियों के ठिकानों को नष्ट किया, बल्कि भारत के सामूहिक संकल्प और संयम का भी परिचय दिया। प्रधानमंत्री ने यह ऑपरेशन देश की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित करते हुए इसे न्याय की अखंड प्रतिज्ञा का प्रतीक बताया।

सेनाओं को खुली छूट, दुश्मनों को सीधा संदेश : प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना को पूरी स्वतंत्रता दी गई थी। उन्होंने कहा, “हमारी सेना ने अदम्य साहस के साथ आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की। यह सिर्फ सैन्य अभियान नहीं था, बल्कि यह भारत के संकल्प, शक्ति और न्यायप्रियता का परिचायक बन गया है।”

22 अप्रैल का पहलगाम हमला: देश को झकझोर देने वाला पल : अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछकर निर्दोष नागरिकों की हत्या की, जो आतंक के वीभत्स चेहरे और हमारे सामाजिक सौहार्द पर हमला था। उन्होंने कहा, “इस बर्बरता ने मुझे व्यक्तिगत रूप से भी गहरी पीड़ा दी है।”

पाकिस्तान और POK में लक्षित कार्रवाई : पीएम मोदी ने बताया कि 6 मई की रात और 7 मई की सुबह हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर सटीक और निर्णायक प्रहार किया। बहावलपुर और मुरीदके जैसे आतंकवादी केंद्रों को लक्ष्य बनाया गया, जहां से वैश्विक आतंकी हमलों की साजिशें रची जाती रही हैं। उन्होंने कहा, “इन प्रहारों से आतंकियों के मनोबल को गहरा आघात पहुंचा है।”

आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में आतंकवाद के खिलाफ अभूतपूर्व एकजुटता देखने को मिली। “हर नागरिक, हर समुदाय, और हर राजनीतिक दल ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़े होकर यह संदेश दिया है कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा,” उन्होंने कहा।

नारी शक्ति को समर्पण : प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से देश की महिलाओं का उल्लेख करते हुए कहा, “मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारत की हर मां, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं। आतंकवादियों को अब यह स्पष्ट संदेश मिल चुका है कि हमारी बेटियों के खिलाफ कोई भी प्रयास अंजाम भुगते बिना नहीं रहेगा।”

सेनाओं, वैज्ञानिकों और एजेंसियों को सलाम : अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा, “मैं हर भारतवासी की ओर से हमारी सेनाओं, एजेंसियों और वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। उन्होंने न केवल शौर्य का प्रदर्शन किया, बल्कि राष्ट्र की सुरक्षा को भी अभेद्य बनाया।”

प्रधानमंत्री का यह संबोधन भारत की निर्णायक विदेश और रक्षा नीति की दिशा में एक स्पष्ट संदेश था अब भारत आतंक के खिलाफ सिर्फ बोलता नहीं, कार्य भी करता है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया कि जब बात देश की अस्मिता और नागरिकों की सुरक्षा की हो, तो भारत संकल्प, सामर्थ्य और साहस से कभी पीछे नहीं हटता।


Post a Comment

Previous Post Next Post