किसान सेना (अ) ने खोला आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा

 आबिद हुसैन, खबर मार्निंग

गाजियाबाद। किसान सेना (अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार ने कहा आतंकवाद का जवाब आतंकवाद को मिटाकर देना चाहिए। इस दर्दनाक घटना में जिस भी देश का हाथ है। उस देश को करारा जवाब देना चाहिए। पीओके भारत का अभिन्न अंग है उसे वापस अपने देश में मिलाकर पूरी दुनिया में आतंकवाद के खिलाफ एक दमदार मैसेज जाना चाहिए। सरकार को जरुरत पड़े तो किसान सेना का एक-एक  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता देश के लिए मर मिटने को तैयार है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार के नेतृत्व किसान सेना (अ) के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके बाद चौधरी अवनीत पंवार अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि आतंकवाद की कोई जाति व मज़हब नहीं होता। वह तो मासूमों का खून बहाकर अपने आकाओं की वाहवाही लूटते है। इसका जड़ से सफाया किया जाना बेहद जरूरी है। जिस दिन आतंकवाद अंत हो गया खुशहाली के रास्ते खुद बे खुद खुल जाएंगे। आज हम शपथ लेते हैं कि हम आतंकवाद का अंत करने वालों का जी-जान से साथ देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post