उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर रामलीला ग्राउंड, हापुड़ में भव्य आयोजन

 आबिद हुसैन, हापुड़। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस 2026 के अवसर पर रामलीला ग्राउंड, हापुड़ में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वाई. पी. सिंह (राज्य मंत्री/अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सिडको) एवं विशिष्ट अतिथि विधायक हापुड़ श्री विजयपाल आढती, जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय, पुलिस अधीक्षक श्री कुंवर ज्ञानंजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार तथा भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती कविता माधरे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के माध्यम से केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया। साथ ही लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी लाभार्थियों द्वारा देखा और सुना गया।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जनपद के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों के स्टॉल लगाए गए, जिनका अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न विद्यालयों से आए बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर श्री विजयपाल आढती ने कहा कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन वर्तमान सरकार की ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश को संयुक्त प्रांत के नाम से जाना जाता था, जबकि उत्तर प्रदेश का गौरवशाली इतिहास लगभग 4000 वर्ष पुराना है। उन्होंने जनपद में जिला अस्पताल, सड़कों के चौड़ीकरण, आश्रम पद्धति विद्यालय, नवोदय विद्यालय एवं अन्य विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार चौमुखी विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्य अतिथि श्री वाई. पी. सिंह ने प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब केवल उत्तर प्रदेश नहीं, बल्कि “एक्सप्रेसवे वाला उत्तर प्रदेश” बन चुका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की योजनाओं से महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है और उन्हें समाज पर बोझ नहीं, बल्कि शक्ति के रूप में स्थापित किया गया है। सरकार बिना किसी भेदभाव के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रही है और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के संकल्प को साकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश तकनीकी और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। पहले प्रदेश का नाम लेने में लोग संकोच करते थे, लेकिन आज “महाराज के प्रदेश” का निवासी कहलाना गर्व की बात है। उन्होंने हापुड़-दिल्ली एक्सप्रेसवे का उल्लेख करते हुए कहा कि अब हापुड़ से दिल्ली की दूरी मात्र आधे घंटे में तय की जा सकती है।

कार्यक्रम के दौरान श्रम विभाग, ग्राम विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उद्योग विभाग एवं महिला कल्याण विभाग के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवासों के प्रमाण पत्र, बच्चों को चेक तथा दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान की गईं।

इस अवसर पर जनपद के ग्राम भटेल में शहीद हुए वीर जवान को श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें नमन किया।

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर सूचना विभाग द्वारा “उत्तर प्रदेश संदेश” पत्रिका की 1500 से अधिक प्रतियां एवं वर्ष 2026 के कैलेंडर स्कूल के छात्रों, एनसीसी कैडेट्स, लाभार्थियों एवं अधिकारियों को वितरित किए गए।
रामलीला ग्राउंड में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम 26 जनवरी 2026 तक संचालित रहेगा।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, उपयुक्त उद्योग सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post