आबिद हुसैन, हापुड़। जनपद हापुड़ के नागरिकों के लिए पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल की गई। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी श्री अनुज स्वरूप एवं भारतीय डाक विभाग, गाजियाबाद के प्रवर अधीक्षक श्री विशाल पाठक के विशेष सहयोग से हापुड़ प्रधान डाकघर में ‘पासपोर्ट मोबाइल वैन’ का उद्घाटन किया गया।
इस विशेष सुविधा का शुभारंभ श्री जितेंद्र शर्मा (निरीक्षक डाक, हापुड़), श्री तेजिन्द्र आनंद (कंसल्टेंट, पासपोर्ट ऑफिस) एवं श्री महेश जी (पोस्टमास्टर, हापुड़) के कर-कमलों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
मुख्य विवरण: अवधि: यह मोबाइल वैन दिनांक 21 जनवरी से 23 जनवरी तक हापुड़ प्रधान डाकघर में उपलब्ध रहेगी।
उद्देश्य: हापुड़ जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए दूर-दराज के केंद्रों पर न जाना पड़े और स्थानीय स्तर पर ही उनके आवेदनों का निस्तारण हो सके।
लाभ: इस सुविधा के माध्यम से आवेदक अपने दस्तावेजों का सत्यापन (Verification) और पासपोर्ट संबंधी अन्य प्रक्रियाएं आसानी से पूरी कर सकेंगे।
इस अवसर पर श्री जितेंद्र शर्मा ने कहा कि विभाग का प्रयास है कि सरकारी सेवाएं आम जनमानस के दरवाजे तक पहुंचे। मोबाइल वैन की यह सुविधा हापुड़ के निवासियों के लिए समय और संसाधन दोनों की बचत करेगी। उद्घाटन के दौरान डाक विभाग के अन्य कर्मचारी और शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।
.jpg)