दशमेश स्कूल के बच्चों ने सिख संगत को इतिहास व गुरवाणी से जोड़ा
कालांवाली/ओढ़ा (हरविन्द्र सिंह गिल)। निकटवर्ती गांव हस्सू में तीन दिवसीय धार्मिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी बाबा गुरदास सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी धन धन श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश उत्सव की खुशी में आगामी 5 जनवरी दिन सोमवार को श्री अखण्ड पाठ साहिब प्रकाश करवाए गए। जिसके भोग 7 जनवरी दिन बुधवार को भोग पाए गए।
भोग के मौके पर दशमेश सीनियर सेकंडरी स्कूल गुरद्वारा साहिब चोरमार के बच्चों ने सिख संगत को गुरु जी का इतिहास सुनाकर , गुरवाणी कीर्तन व कविताएं सुनाकर सांझ पाई। उपरात गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस अवसर पर सन्त बाबा गुरपाल सिंह सिंह चोरमार ने विशेष रूप में शिरकत की तथा सिख संगत को गुरवाणी पढ़ने व नाम सिमरन से जुड़ने का उपदेश दिया। उन्होंने गांव व क्षेत्र की सिख संगतों को अपील की है कि 14 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब चोरमार में हर साल की तरह माघी जोड़ मेला का आयोजन होगा व धार्मिक समागम करवाया जाएगा सभी इलाका निवासी संगत ने इस मौके पर पहुचकर सेवा सिमरन का लाभ प्राप्त करना। इस मौके सिख संगत को संबोधन करते हुए एडवोकेट गुरमीत सिंग खालसा ने कहा कि हमारे समाज की नींव हमारे बच्चे हैं जो कि आने वाले समाज का भविष्य है इनको पढ़ाई के साथ साथ धार्मिक शिक्षा देना बहुत अनिवार्य है। जो बुराईयां आज के समाज मे फैल रही हैं उनका मुख्य कारण यही है कि हमारे बच्चे हमारे धर्म से दूर होते जा रहे हैं इस लिए बच्चों को स्कूल की पढ़ाई के साथ धर्म की शिक्षा दिलाना हरेक माता पिता अपना फर्ज समझे। इस मौके गांव हस्सू के सरपंच जसकर्ण सिंह, पूर्व सरपंच दर्शन सिंह, जत्थेदार महिन्द्र सिंह, बाबा ईश्वर सिंह, पूर्व वाईस चेयरमैन सतवीर सिंह मौजूद थे।
