बच्चों की सुरक्षा व उज्ज्वल भविष्य की दिशा में डबवाली पुलिस की बड़ी पहल

 पुलिस अधीक्षक डबवाली पहुंचे बच्चों के बीच, नशा मुक्ति, डायल-112 व गुड टच–बैड टच पर किया जागरूक, स्टेशनरी किट की वितरित

सिरसा कालांवाली  (हरविन्द्र सिंह गिल)। डबवाली पुलिस द्वारा समाज में जागरूकता एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डबवाली निकिता खट्टर आईपीएस ने स्वयं द इवनिंग क्लासेज चैरिटेबल ट्रस्ट कबीर बस्ती मंडी डबवाली में वार्षिक कार्यक्रम एक प्रयास के दौरान बच्चों के बीच पहुंचे और उन्हें नशा मुक्ति, आपातकालीन सेवा डायल-112 तथा गुड टच–बैड टच जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया ।

पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनका सुरक्षित, स्वस्थ व नशा-मुक्त रहना समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है । उन्होंने नशे को एक सामाजिक बुराई बताते हुए कहा कि नशा न केवल व्यक्ति का भविष्य बर्बाद करता है, बल्कि पूरे परिवार और समाज को भी प्रभावित करता है। बच्चों से आह्वान किया गया कि वे नशे से दूर रहें, खेलों, शिक्षा और सकारात्मक गतिविधियों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने डायल-112 सेवा की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा 24 घंटे कार्यरत रहती है और किसी भी आपात स्थिति—चाहे वह दुर्घटना हो, अपराध हो या किसी प्रकार का खतरा—में तुरंत सहायता के लिए उपलब्ध है । बच्चों को सिखाया गया कि जरूरत पड़ने पर बिना घबराए और बिना डर के डायल-112 पर कॉल करें ।

कार्यक्रम के दौरान गुड टच–बैड टच विषय पर विशेष रूप से बच्चों को जागरूक किया गया । पुलिस अधीक्षक ने सरल व व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से बच्चों को समझाया कि अच्छा स्पर्श और गलत स्पर्श में क्या अंतर है। उन्होंने बच्चों को यह संदेश दिया कि यदि कोई व्यक्ति उन्हें असहज महसूस कराता है या गलत व्यवहार करता है, तो इसकी जानकारी तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षक या नजदीकी पुलिस को दें । बच्चों को आत्मविश्वास के साथ “ना” कहना और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता देना सिखाया गया ।

बच्चों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुलिस अधीक्षक से सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया । पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि डबवाली पुलिस हर परिस्थिति में बच्चों के साथ खड़ी है और उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है ।

इस संस्था के संचालक अभिषेक बिश्नोई ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और डबवाली पुलिस के कार्यों की सराहना की । उन्होंने बताया कि 07 साल पहले इस मुहिम को शुरू किया गया था । जिससे कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा सके और उनके भविष्य को संवारा जा सके । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जरूरतमंद बच्चों के लिए किए जाने वाले प्रयासों की सराहना की । उन्होंने बच्चों लगातार मेहनत करने व अपने लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करने की सीख दी और स्टेशनरी किट वितरित की ।

डबवाली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ बच्चों को सुरक्षित, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं ।

Post a Comment

Previous Post Next Post