कालांवाली में श्रीमद्भागवत कथा प्रचार हेतु महिला मंडल में आध्यात्मिक जागरण कार्यक्रम आयोजित

 सिरसा कालांवाली (हरविन्द्र सिंह गिल)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से महाजन धर्मशाला में होने वाली श्री मद्देवी भागवत कथा के प्रचार हेतु गीता भवन महिला मंडल में एक प्रेरणादायक एवं चेतना जागृत करने वाला कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक जागरूकता का प्रसार करना रहा। 

इस अवसर पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक परम पूज्य श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी किरण भारती जी ने उपस्थित श्रद्धालुजनों को संबोधित किया।साध्वी किरण भारती जी ने अपने सारगर्भित वचनों में कहा कि आज के भौतिक युग में मानव बाहरी सुख-सुविधाओं की दौड़ में अपनी आंतरिक शांति और आत्मिक बल को भूलता जा रहा है। जब तक व्यक्ति अपने भीतर झाँककर आत्मचिंतन नहीं करता, तब तक जीवन में सच्चा संतुलन और संतोष संभव नहीं। उन्होंने प्रेम, करुणा, सेवा और संयम को जीवन के मूल आधार बताते हुए नारी शक्ति की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया।उन्होंने सभी मातृशक्तियों से आह्वान किया कि वे अपने परिवार एवं समाज में सकारात्मक संस्कारों का संचार करें तथा आगामी श्रीमद्भागवत कथा में सपरिवार पधारकर इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनें।इस अवसर पर महिला मंडल की सक्रिय सदस्याएं —कमलेश रानी, रमा देवी, संतोष रानी, रक्षा देवी, बिमला देवी, आशा देवी, निर्मला देवी एवं कृष्णा देवी विशेष रूप से उपस्थित रहीं और कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।कार्यक्रम का वातावरण अत्यंत शांत, प्रेरणादायक एवं ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post