आबिद हुसैन, हापुड़। माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री ब्रजेश पाठक ने जनपद हापुड़ के दौरे के दौरान निर्माणाधीन पुलिस लाइन एवं जिला कारागार का निरीक्षण किया। इसके पश्चात दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में नवनिर्मित इंटीग्रेटेड हेल्थ लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा उपमुख्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्यों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। बैठक में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
उपमुख्यमंत्री ने जीएमडीआईसी को निर्देश दिए कि उद्योगकर्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और एमएसएमई में पंजीकृत उद्यमियों को सभी सरकारी सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं। जल निगम को हर व्यक्ति को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा जल जीवन मिशन के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने पंचायत राज विभाग को सभी पंचायतों में पंचायती भवन निर्माण एवं पंचायत सहायकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी स्वास्थ्य केंद्र नियमित रूप से खुले रहें, दवाइयों एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित हो तथा जहां चिकित्सकों की कमी है वहां शीघ्र भर्ती की जाए।
शिक्षा विभाग को बच्चों को ज्ञानवान के साथ-साथ संस्कारवान बनाने, खेल-कूद को बढ़ावा देने और किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए गए। नगर निकायों को स्ट्रीट वेंडरों के लिए सुव्यवस्थित दुकानें उपलब्ध कराने तथा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
उपमुख्यमंत्री ने पिलखुवा के अतिरिक्त एक नए डायलिसिस केंद्र की स्थापना की घोषणा करते हुए संयुक्त जिला चिकित्सालय में 10 बेड का डायलिसिस सेंटर जल्द शुरू करने की बात कही। साथ ही निराश्रित गोवंश व स्वानों की देखरेख पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
गढ़मुक्तेश्वर गंगा मेले की सराहना करते हुए उन्होंने मेले को और अधिक आधुनिक, स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने के लिए जनसहयोग एवं सरकारी फंड बढ़ाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, विधायक विजयपाल आढ़ती, विधायक हरेंद्र तेवतिया, विधायक धर्मेश सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती कविता माधरे, जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

