राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता

 आबिद हुसैन, हापुड़। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई व्यक्तिगत टिप्पणी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर कड़ा विरोध जताया।

प्रेस वार्ता में राकेश त्यागी ने कहा कि बुधवार को हापुड़ दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बेहद विवादित एवं अशोभनीय टिप्पणी की, जिसकी कांग्रेस कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की कि वे अपने नेताओं की भाषा पर नियंत्रण रखें। चेतावनी दी कि यदि भाजपा नेता अपनी बयानबाजी से बाज नहीं आए तो कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेशभर में भाजपा के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे।

पूर्व विधायक गजराज सिंह ने भाजपा पर परिवारवाद के आरोपों को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने भीतर झांकना चाहिए, जहां सबसे अधिक परिवारवाद देखने को मिलता है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने योगी सरकार को सनातन विरोधी बताते हुए कहा कि एक ओर सरकार स्वयं को सनातनियों की सरकार बताती है, वहीं दूसरी ओर प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य को स्नान से रोका जाता है और उनके शिष्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।

राकेश त्यागी ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से अपने बयान को वापस लेने और सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि माफी नहीं दी गई तो कांग्रेस भाजपा के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी।

प्रेस वार्ता में जिला कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति के चेयरमैन अरविंद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन, कपिल शर्मा, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, भरतलाल शर्मा, गोपाल भारती सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अगर चाहें तो इसे

  • और छोटा (संक्षिप्त कॉलम)
  • तेज हेडलाइन स्टाइल
  • या ब्रेकिंग न्यूज फॉर्मेट में भी तैयार कर दूँ।

Post a Comment

Previous Post Next Post