नोएडा। समाजवादी विचारधारा के प्रखर चिंतक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा मार्केट में कैंप कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ‘छोटे लोहिया’ के नाम से प्रसिद्ध पंडित जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके संघर्षों व विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी विचारधारा को आधार बनाकर जनहित के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनकी सादगी, निष्ठा और जनता के प्रति समर्पण के कारण ही वे ‘छोटे लोहिया’ के रूप में जाने गए।
रामवीर यादव एवं विकास यादव ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र की विचारधारा आज भी समाजवादी कार्यकर्ताओं को सामाजिक न्याय और समानता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है। वहीं जयकरण चौधरी एवं बबलू चौहान ने उनके योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि समाजवादी आंदोलन में पंडित जनेश्वर मिश्र की भूमिका सदैव अविस्मरणीय रहेगी।
श्रद्धांजलि सभा में मोनू खारी, भीष्म यादव, मुकेश यादव, टीटू यादव, गौरव यादव, लोकेश यादव, उदय सिंह, हरपाल सिंह, बबली शर्मा, विपिन चौहान, नकुल चौहान, राम सहेली, मोहित यादव, बिल्लू सैफी, राजपाल चौहान, अरविंद चौहान, कृपा शंकर यादव, मंजीत यादव, विकास दुबे, नूर सहित बड़ी संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
