लहंगेवाला कबड्डी टूर्नामेंट दौरान 65 में दियोन जीती ओपन में जांडली टीम रही अव्वल

 सिरसा कालांवाली (हरविन्द्र सिंह गिल)। क्षेत्र के गांव लहंगेवाला स्थित मिनी खेल स्टेडियम में श्री श्री 108 संत बाबा भगवान दास युवा क्लब, ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से गत दिवस 14 वां कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा पंजाब की अनेक टीमें भाग लिया। टूर्नामेंट का शुभारंभ संत बाबा रविदास जी टेलांवाले द्वारा किया गया। 

ये जानकारी देते हुए क्लब प्रधान सुखदीप सिंह व केशियर सुखविंद्र सिंह ने बताया कि ओपन कबड्डी में जांडली ने कोट भाई को पराजित किया विजेता टीमों को स्मृति चिन्ह सहित प्रथम इनाम 51 हजार रु , द्वितीय इनाम 41 हजार रुपये तथा ओपन के बेस्ट रेडर व जाफी को 11हजार रु,11हजार रु रू इनाम दिया गया। 

65 किलो ग्राम भार वर्ग में दियोन ने सरदूलगढ़ को पराजित किया। विजेता टीमों को प्रथम इनाम को ट्राफी सहित प्रथम इनाम 11000 रु तथा द्वितीय इनाम 9000 रु देकर सम्मानित किया गया

Post a Comment

Previous Post Next Post