सिरसा, कालांवाली (हरविन्द्र सिंह गिल)। बरसाती पानी की निकासी के लिए उखाड़ी गई जनता भवन रोड दुकानदारों व राहगिरों के लिए मुसीबत बन गई है। वीरवार को जनता भवन रोड के दुकानदारों ने इकट्ठे होकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी है कि जल्द से सडक़ की समस्या का समाधान किया जाए अन्यथा मजबूरन उन्हें प्रदर्शन करना पड़ेगा।
लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता भवन रोड पर बरसाती पानी की निकासी के लिए मई 2025 में रोड की एक साइड की खुदाई करके पाईप लाईन डाली गई थी। पाईपलाईन का कार्य पूरा होने के बावजूद भी 10 महीनों से सडक़ की एक साइड बंद है। जगदेव सिंह चौक से लेकर अनाज मंडी तक जनता भवन रोड की एक साइड बंद होने की वजह से रोजाना हादसे हो रहे हैं। सडक़ की खस्ता हालत के चलते कल एक बुजुर्ग महिला गिरकर बेहोश हो गई थी, जिसको आस पड़ोस के दुकानदारों ने उठाकर उसकी जान बचाई। ऐसे हादसे रोजाना हो रहे हैं।
औलख ने कहा कि प्रशासन को कई बार सडक़ को समतल करने के लिए अवगत करवाया गया है, लेकिन प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। इस मौके पर लवली कालड़ा, लाल सिंह, प्रेम चावला, प्रवीन जिंदल, राम कुमार, जयलाल, रमेश बंसल, संजय अग्रवाल, मोनू, बलविंदर, काका, जगचन्नान सिंह उपस्थित थे।


