आबिद हुसैन, हापुड़। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत जिला आजीविका मिशन–क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति तथा डीएलसीसी की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार, हापुड़ में किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, परियोजना निदेशक/उपायुक्त (स्वतः रोजगार) अनवर शेख, जिला अग्रणी प्रबंधक राजीव कुमार, डीप्टी सीएमओ डॉ. सुनील गुप्ता, सीवीओ डॉ. ओ.पी. मिश्रा, डीएसओ डॉ. सीमा, बीएसए रितु तोमर, जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी शिव कुमार, जिला मिशन प्रबंधक तकसीर अहमद सहित समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास), ब्लॉक मिशन प्रबंधक एवं सीएलएफ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों के गठन, बैंक खाते खुलवाने, लोकोस ऐप पर फीडिंग, ग्राम संगठन व सीएलएफ में मैपिंग, लखपति दीदी योजना, जीरो पावर्टी, समूह सखी, प्रेरणा कैंटीन तथा आरएफ और सीआईएफ से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों के बचत खाते एवं सीसीएल 15 दिवस के भीतर खोले जाएं। वहीं उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ने सभी खंड विकास अधिकारियों को आरएफ व सीआईएफ की मांग शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि समूहों को समय पर धनराशि जारी की जा सके।
अंत में उपायुक्त (स्वतः रोजगार) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक का समापन किया गया।


