आबिद हुसैन, हापुड़। दिल्ली रोड पर लगने वाले भीषण जाम से शहरवासियों और श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने भैरों मंदिर के सामने डिवाइडर पर कट देने और दोनों मार्गों पर स्पीड ब्रेकर लगवाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जाम के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोग घायल भी हुए हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को दिल्ली रोड स्थित भैरों मंदिर, बुलंदशहर रोड स्थित मंशा देवी मंदिर और चंडी रोड स्थित मां चंडी देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इसी दौरान दिल्ली रोड पर अत्यधिक जाम लग जाता है, जिससे आम लोगों के साथ-साथ श्रद्धालुओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि भैरों मंदिर के सामने डिवाइडर पर कट न होने के कारण वाहन अव्यवस्थित तरीके से रुकते हैं, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति बनती है। साथ ही तेज रफ्तार वाहनों के कारण कई लोग घायल हो चुके हैं। इस समस्या से निजात के लिए डिवाइडर पर कट और दोनों ओर स्पीड ब्रेकर लगवाना बेहद जरूरी है।
राकेश त्यागी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र मांगों पर कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस पार्टी आम जनमानस की समस्याओं को लेकर सड़क पर धरना देने को मजबूर होगी।
उन्होंने शहर में बढ़ती मयूरी संख्या पर भी चिंता जताई और कहा कि मयूरियों के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित किए जाएं, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके। उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड पर गाय वाला मंदिर, शाकुंभरी देवी मंदिर और भैरों मंदिर स्थित हैं, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं, लेकिन जाम की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा।
इस दौरान एक मयूरी चालक का वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह यह कहते हुए सुना गया कि, “कितना भी वीडियोग्राफी कर लो भैया, ढाई लाख रुपये देकर आते हैं हम लोग मयूरी संगठन वालों को, मयूरी बंद नहीं होने वाली।”
मौके पर जिला महासचिव इकबाल प्रधान, कपिल शर्मा, प्रेम कुमार, प्रवीण शर्मा, गौरव गर्ग, भरतलाल शर्मा, रजत त्यागी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
