खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान के सातवें चरण का ब्लॉक स्तरीय शुभारम्भ

 आबिद हुसैन, हापुड़। खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत सातवें चरण के टीकाकरण अभियान का ब्लॉक स्तरीय शुभारम्भ माननीय विधायक श्री विजयपाल आढती जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जनपद के समस्त विकास खण्डों में संस्था के उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्साधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। विकास खण्ड हापुड़ के अंतर्गत निर्धारित शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामों में आगामी 45 दिनों के भीतर टीकाकरण कार्य पूर्ण किया जाएगा। इस अभियान में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ पशु मित्रों का भी सहयोग लिया जाएगा।

खुरपका-मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सातवें चरण के अंतर्गत जनपद में गौवंशीय एवं महीगौवंशीय पशुओं के निःशुल्क टीकाकरण हेतु कुल 2,62,959 पशुओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से विकास खण्ड हापुड़ क्षेत्र में 1,05,000 पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा।

माननीय विधायक जी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पशु मित्रों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहे। साथ ही टीकाकरण के दौरान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा।

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० ओमवीर सिंह ने क्षेत्रीय पशुपालकों से अपील की है कि पशुपालन विभाग की टीमों का सहयोग करते हुए अपने सभी पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधानों एवं ग्राम सचिवों को पूर्व में ही टीकाकरण का रोस्टर उपलब्ध करा दिया जाएगा तथा रोस्टर के अनुसार ग्रामों में उपस्थित रहकर टीकाकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

टीकाकरण कार्य पूर्ण होने के उपरांत ग्राम प्रधानों द्वारा यह प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा कि उनके ग्राम में पशुपालन विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर सभी पशुओं का टीकाकरण कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post