सिरसा कालांवाली (हरविन्द्र सिंह गिल)। डबवाली पुलिस द्वारा अपराधियों पर कसा हुआ शिकंजा और कड़ा होता जा रहा है । जिसके तहत विभिन्न मामलों में अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी है । जिसके तहत थाना कालांवाली पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम व गौ संरक्षण व संवर्धन अधिनियम के मामले में आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है । गिरफ्तार आरोपी की पहचान निब्बा राम उर्फ चौटाला पुत्र बाबू राम निवासी पंजुआना हाल ख्योवाली जिला सिरसा के रूप में हुई है ।
मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 18.01.2026 को शिकायतकर्ता राहुल बंसल पुत्र ओमप्रकाश निवासी मंडी कालांवाली ने अपनी शिकायत में बताया कि 18 जनवरी की रात 03 बजे उक्त आरोपी केन्टर मार्का स्वराज माजदा पर गोवंश भरकर गदराना से तारूआना की तरफ आ रहा था । जिसने कैंटर में भरे गौवंश को रोड़ पर ही केन्टर से नीचे फेंक दिया । जिससे एक गोवंश की मौका पर ही मौत हो गई व तीन अन्य गौवंश घायल हो गए ।जो आरोपी के खिलाफ थाना में धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 3,4,5 व 07 गौ संवर्धन व संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है ।
जो उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया व कैन्टर को कब्जा पुलिस में लिया । आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड हासिल कर मामले की गहनता से जांच की जाएगा।
