23 जनवरी मॉक ड्रिल को लेकर सभी अधिकारी समन्वय से कार्य योजना करें तैयार

मॉक ड्रिल अभ्यास से पूर्व बैठक लेकर की गई तैयारियों पर चर्चा

 आबिद हुसैन, हापुड़। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आयोजित होने वाली ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सम्बंधित विभागों के समन्वय से कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार हापुड में जिलाधिकारी श्री अभिषेक पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम व अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सभी संबंधित विभागों के समन्वय से कार्ययोजना तैयार करने, निर्धारित समय पर कलक्ट्रेट परिसर में मॉक ड्रिल प्रारम्भ करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी हेतु सायरन ध्वनित किये जाने, सायरन बजते ही प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद कर ब्लैक आउट किये जाने तथा नागरिकों द्वारा शरण लेने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया जाएगा। इसके अलावा हवाई हमला समाप्त होने पर ऑल क्लियर सायरन ध्वनित किया जाएगा, मॉक ड्रिल में अग्निशमन विभाग, स्काउट गाइड वालंटियर्स, टियर्स, नागरिक सुरक्षा सुरक्षा स्वयं सेवकों, एनसीसी वालंटियर्स द्वारा छोटी आग बुझाने, घायलों को प्राथमिक चिकित्सा देने, गंभीर रूप से घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाने एवं ध्वस्त भवनों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा कोर, पावर कारपोरेशन, पुलिस विभाग अग्निशमन, स्वास्थ्य विभाग, स्काउट गाइड, राजस्व विभाग, आपदा मित्र के कार्यों को लेकर चर्चा की गयी। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ गजेंद्र बघेल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post