सिरसा कालांवाली ( हरविन्द्र सिंह गिल)। महाजन धर्मशाला में आयोजित होने वाली श्री मद् देवी भागवत कथा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से श्री महादेव नंदीशाला परिसर में एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक परम पूज्य सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी जसप्रीत भारती जी ने देवी भागवत कथा के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाला।
साध्वी जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि श्री मद् देवी भागवत केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि नारी शक्ति, सद्भाव, करुणा और सामाजिक संतुलन का दिव्य संदेश है। उन्होंने कहा कि आज का समाज भौतिकता की दौड़ में नैतिक मूल्यों से दूर होता जा रहा है, जिससे पारिवारिक विघटन, मानसिक अशांति और सामाजिक असंतुलन जैसी समस्याएँ बढ़ रही हैं। देवी भागवत हमें आत्मचिंतन, संयम और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
उन्होंने यह भी कहा कि जब समाज में नारी का सम्मान और संस्कारों की पुनर्स्थापना होगी, तभी सशक्त और स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। देवी शक्ति के आदर्शों को जीवन में अपनाकर ही वर्तमान समय की सामाजिक विकृतियों से मुक्ति पाई जा सकती है।कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को श्री मद् देवी भागवत कथा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया, ताकि समाज में सकारात्मक सोच, आध्यात्मिक जागरूकता और सांस्कृतिक मूल्यों का पुनर्जागरण हो सके।

