65 किग्रा भार वर्ग में रूपवास को पराजित कर नानकसर चीमा टीम रही अव्वल
सिरसा कालांवाली (हरविन्द्र सिंह गिल) । निकटवर्ती गांव भीवां में बाबा बुटी नाथ व बाबा सरोवर दास युवा क्लब रजि, (नेहरू युवा क्लब संबंधित), ग्राम पंचायत एवं समस्त ग्रामीणों के सहयोग से महंत बलराम दास के आशीर्वाद से बाबा बुटी नाथ व बाबा सरोवर दास व मुनि सुखदेव दास की याद में 18 से 20 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय 42 वां सालाना कबड्डी टूर्नामेंट एवं जोड़ मेला शुरू हो गया है। जोड़ मेले दौरान आसपास गांवों में से भारी संख्या में जन सैलाब उमड़ा।
सरपंच विरेंद्र सिंह सुपुत्र एडवोकेट बुटा सिंह पूर्व सरपंच सहित प्रबंधकों एवं सेवादारों द्वारा इस जोड़ मेले को सफल बनाने के लिए एवं गणमान्य लोगों और खिलाड़ियों के यहाँ पहुंचने पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। सरपंच विरेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत एवं युवा क्लब सहित समूह नगर निवासियों के सहयोग से आयोजित धार्मिक समागम दौरान 20 जनवरी को श्री सहज पाठ का भोग पड़ेगा।
डेरा में आयोजित कार्यक्रम दौरान उपस्थित समूह संगतों के लिए लंगर का विशेष प्रबंध किया गया है। कबड्डी टूर्नामेंट दौरान ओपन कबड्डी में विजेता टीमों को प्रथम इनाम 51 हजार रू व द्वितीय इनाम 31 हजार रु तथा बेस्ट रेडर व जाफी को 11 हजार रु, 11 हजार रु इनाम दिया जाएगें। 75 किलो ग्राम भार वर्ग में विजेता टीमों को प्रथम इनाम 15 हजार रु व द्वितीय इनाम 10 हजार रु तथा बेस्ट रेडर व जाफी को 5100 रु, 5100 रु इनाम दिया जाएगें। कबड्डी 65 किग्रा में हुए फाईनल मुकाबले में नानकसर चीमा की टीम ने रुपावास की टीम को पराजित किया। नानकसर चीमा की टीम को प्रथम इनाम 8100 रु व रुपावास की टीम को
द्वितीय इनाम 6100 रु देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह 55 किग्रा में क्रमश: 6100 रु 4100 रु तथा 35 किग्रा में क्रमश: 3100 रु 2100 रु इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। कबड्डी टूर्नामेंट एवं जोड़ मेले दौरान समस्त सेवादारों सहित सेवा प्रेमी, बलजिंद्र सिंह, बुटा सिंह, जगराज सिंह, गुरजीत सिंह, बनवीर सिंह, गुरकिरत, काला सिंह,, नाजर सिंह, जगसीर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, लखविंदर लखी सिंह सेवादार, राज प्रधान, रमेश कुमार, प्रगट सिंह आदि सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

