सीबीआई अधिकारी बनकर घर में घुसे ठग, बुलंदशहर में व्यापारी से नकदी व जेवरात की लूट

Khabar Morning

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में ठगों ने खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताकर एक व्यापारी के घर में घुसकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अनूपशहर क्षेत्र में हुई इस घटना में बदमाशों ने करीब पांच लाख रुपये नकद और कीमती आभूषण लूट लिए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह अनूपशहर क्षेत्र में ठगों का नया और चौंकाने वाला तरीका सामने आया है। यहां खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर आए बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर नकदी और जेवरात लूट लिए। पुलिस के अनुसार यह वारदात शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अनूपशहर निवासी व्यापारी शंकर भगवान अग्रवाल के घर पर सुबह दो लोग पहुंचे। उन्होंने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताते हुए नोटिस तामील कराने की बात कही। इसी दौरान दो अन्य व्यक्ति भी मौके पर पहुंच गए। सभी के चेहरे ढके हुए थे।

एसएसपी के अनुसार, बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों को काबू में कर लिया और करीब पांच लाख रुपये नकद के साथ कीमती आभूषण लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं, जिनके आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और लूटा गया सामान भी बरामद किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के सरकारी अधिकारी होने का दावा करने पर पहले उसकी पहचान की पुष्टि जरूर करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post