सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

 कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। आज राजकीय महाविद्यालय कांलावाली सिरसा में उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य दिलराज सिंह की अध्यक्षता में तथा सड़क सुरक्षा प्रभारी प्रोफेसर राम लाल बलजोत के संयोजन में किया गया। मंच का संचालन करते हुए सड़क सुरक्षा प्रभारी प्रोफेसर रामलाल बलजोत ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। 

दुनिया में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं भारत में हो रही है। दुनिया में 11प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं केवल भारत में हो रही है इसीलिए भारत सड़क दुर्घटनाओं का देश बन गया है जो हमारे सबके लिए चिंतन का विषय है। हम सभी नागरिकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ लेनी चाहिए। वाहन चालक को हमेशा सावधानी से गाड़ी चलानी चाहिए तथा गाड़ी चलाते समय हमेशा उचित दूरी बनाई रखनी चाहिए। ताकि संभावित सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके इसलिए प्रत्येक नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रतिको का ज्ञान होना चाहिए।इस अवसर पर महाविद्यालय के पंजाबी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर जसपाल सिंह सादर आमंत्रित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post