बीके बिंदु दीदी का 49वां जन्मदिवस श्रद्धा व आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया

 कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। ब्रह्माकुमारी आनंद सरोवर, सिरसा की इंचार्ज बीके बिंदु दीदी का आलौकिक 49वां जन्मदिवस श्रद्धा और आध्यात्मिक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र से पधारे महामंडलेश्वर स्वामी संगमनाथ जी ने उन्हें विशेष शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन प्रदान किए।

कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन श्री शांति स्वरूप जी अपनी धर्मपत्नी एवं पूर्व पार्षद श्रीमती मीनू भट्टी जी के साथ उपस्थित रहे। उन्होंने बीके बिंदु दीदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनका जीवन समाज को आत्मिक शांति, सकारात्मक सोच और नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित करता है।

इस अवसर पर बीके रामनिवास जी, बीके रानी दीदी, बीके लक्ष्मी दीदी, बीके प्रेरणा दीदी, बीके सुखपाल बहन सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। बीके बिंदु दीदी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मिक शांति और सेवा भाव से ही समाज में सच्चा परिवर्तन संभव है। कार्यक्रम का समापन शांतिपाठ के साथ हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post