कालांवाली (सुरेश जोरासिया)। समीपवर्ती गांव हस्सू में स्थित डेरा बाबा शिवनाथ में संत बाबा प्रेमनाथ जी की 28वीं वरसी बडी धूमधाम से मनाया गई। बाबा जी वरसी के संबंध में रखे गए श्री सहज पाठ के सवेरे 10बजे भोग पाए गए। भोग के उपरांत गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।
इस मौके पर मंहत बाबा अमरदास कोटफता,मंहत बाबा देवा दास मंडाला,मंहत कृष्ण दास कालांवाली, ज्ञान सरूप गुरुसर,मंहत बाबा जमना दास दुनेवाला,मंहत बाबा रवि प्रकाश कोटदुना,मंहत बाबा फमण दास बंगीकलां,मंहत ज्ञान दास जजल,मंहत भीम दास माहीनंगल,मंहत बलवीर दास केवल के इलावा अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर डेरे के मुख्य सेवादार मंहत बाबा चरणदास ने सभी संत महापुरुषों व आई हुई साध संगत का धन्यवाद किया।
Tags
Local news
