बिहार के नव नियुक्त उप मुख्यमंत्री और गृह विभाग के प्रभारी सम्राट चौधरी ने शनिवार को स्पष्ट संदेश दिया कि राज्य में एनडीए सरकार की प्राथमिकता सुशासन ही रहेगा और अपराधियों को बिहार से बाहर जाना होगा।
गौरतलब है कि गृह विभाग शुक्रवार को सम्राट चौधरी को सौंपा गया है, जबकि इससे पहले लगभग 20 वर्षों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इस विभाग को संभालते रहे। पत्रकारों से बातचीत में चौधरी ने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने जंगलराज से सुशासन की दिशा में कदम बढ़ाया है। एनडीए सरकार सुशासन बनाए रखने पर पूरी तरह केंद्रित रहेगी… और अपराधियों को बिहार छोड़ना पड़ेगा।”
जब उनसे पूछा गया कि क्या बिहार में ‘उत्तर प्रदेश मॉडल’ लागू होगा, इस पर चौधरी ने प्रतिक्रिया दी, “बिहार में पहले से ही सुशासन है और यही आगे भी जारी रहेगा। बिहार अपराधियों के लिए नहीं है।”
जानकारी के अनुसार, सम्राट चौधरी सोमवार को आधिकारिक रूप से गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं।
