फग्गू नहर पुल से आगे फग्गू से राईया कच्चा रास्ता पक्का करने की मांग

 कालांवाली (सुरेश जोरासिया) । कालांवाली विस क्षेत्र के गांव फग्गू नहर पुल से आगे कमाल रोड़ से राईया की ओर जाते पुरातन कच्चे रास्ते को पक्का करने के लिए अब इस रास्ते पर दोनों और खेत मालिकों के अलावा आमजन भी हरियाणा पंजाब की सीमा तक करीब दो किमी कच्चे टुकड़े पर पक्की सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं। इससे आगे राईया से पंजाब हरियाणा ,फग्गू गांव की सीमा तक तो पंजाब सरकार ने सड़क बना दी थी। जबकि हरियाणा में प्रवेश करते समय लोगों को कच्चे रास्ते पर आगमन दौरान दिक्कत आती है अतः हरियाणा सरकार भी इस छोटे से टुकड़े पर सड़क बना दे दो दो राज्यों को जोड़ने वाले इस रास्ते पर हरियाणा पंजाब के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। 

इस रास्ते पर खेत मालिकों को भी सफल से भरे भारी वाहनों या कंबाइन मशीन आदि उबड़ खाबड़ कच्चे रास्ते ले जाते समय दिक्कत आती है यदि इस रास्ते पर सड़क बनाई जाए तो लोगों को सुविधा होगी और सड़क किनारे दोनों और खेत मालिकों को भी फायदा होगा जमीनों की किमत बनेगी। अतः अब धीरे धीरे लोगों में जागरुकता आने के बाद इस कच्चे रास्ते पर सड़क बनाने की मांग करने लगे हैं जिससे उम्मीद है कि पंजाब की तरह हरियाणा सरकार भी अपनी सीमां में सड़क बनाने के लिए जरूर कदम उठाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post