"वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान को लेकर हापुड़ के कांग्रेस जनों ने सौंपा गौतमबुद्धनगर में ज्ञापन

आबिद हुसैन ,हापुड़। वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान में अपनी भागीदारी निभाने के लिए हापुड़ से कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी नोएडा पहुंचे। जहां जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियो के साथ उन्होंने नोएडा कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी के कार्यालय पर जाकर जमकर सरकार के खिलाफ अपना धरना प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा हैं कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज नोएडा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को नोएडा में वोट चोर गद्दी छोड़ के अभियान में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के लिए बुलाया गया था। उन्होंने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर जनता के वोटो की चोरी कर लोकतंत्र का चीर हरण और संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम कर रही है। जो कि कांग्रेस का पदाधिकारी और कार्यकर्ता कतई नहीं होने देगा।

 उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्षों ने अपने-अपने क्षेत्र में वोट चोर गद्दी छोड़ के रजिस्टर में लोगों के हस्ताक्षर कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में भेजे हैं इन रजिस्टरों में लाखों की संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर कर केंद्र की भाजपा सरकार और चुनाव आयोग की मिली भगत से जनता के कीमती वोटो की चोरी पर अपनी सहमति जताकर कांग्रेस पर अपना विश्वास जताया है। 

कार्यक्रम के प्रभारी सुरेश कुमार बंसल रहे, जिनके नेतृत्व में सभी जिला अध्यक्षों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष (हापुड़) राकेश त्यागी के नेतृत्व में पिलखुवा नगर अध्यक्ष रजनीश त्यागी, जिला महासचिव कपिल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विक्की शर्मा, जिला महासचिव इकबाल सैफी (प्रधान), जिला सचिव अनूप कुमार कर्दम, शिवम कुमार, लाल बहादुर, मोहम्मद नफीज, आदेश शर्मा, सुधीर शर्मा आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post