दिल्ली बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को कांग्रेस जनों ने दी श्रद्धांजलि

आबिद हुसैन, हापुड़। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला व शहर कांग्रेस जन अतरपुरा चौराहा स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस जनों ने दिल्ली बम ब्लास्ट में मारे गए लोगों को सोने हाथों में मोमबत्ती जलाकर अपने-अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा है कि 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नं-1 के निकट एक गाड़ी का विस्फोट हुआ, जिसमें करीब 13 व्यक्तियों की मौत हुई और 24 से ज्यादा लोग घायल हुए। राकेश त्यागी ने कहा कि दिल्ली में हुई इस घटना से पूरा देश सहमा हुआ हैं और मृत लोगों के लिए आत्मा शांति और घायलों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हैं। उन्होंने कहा हैं कि मोदी राज में देश सुरक्षित नहीं हैं। आखिर देश की राजधानी दिल्ली में आतंकी आए कहां से और कैसे घुसे? ये एक बड़ा सवाल है जो देश के हर नागरिक के दिलों दिमाग में हैं। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार इन सभी सवालों का जवाब देने में असमर्थ है। पुलवामा में हुए हमले के वक्त भी केंद्र सरकार कांग्रेस के उठाए इन सभी सवालों का जवाब नहीं दे पाई थी। 

शहर कांग्रेस अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा है कि यह बहुत ही चिंता का विषय है कि केंद्र सरकार आतंकी घटनाओं को क्यों नहीं रोक पा रही है और पुलवामा घटना के बाद दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के बाहर हुए इस खतरनाक बम विस्फोट की घटना ने देश को यह बता दिया है कि केंद्र की भाजपा सरकार में अब देश का नागरिक सुरक्षित नहीं है। पूर्व विधायक गजराज सिंह* ने केंद्र की सरकार से मांग करते हुए कहा है कि देश में हो रही आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाए। देश की सीमाओं पर जवानों को और अधिक संख्या में तैनात किया जाए। जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। 

इस दौरान पिलखुआ नगर अध्यक्ष रजनीश त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेसी सुधीर शर्मा, धर्मपाल दरोगा जी, पूरन मल आनंद, बाबूगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष साहिल खान, रवींद्र गुर्जर, निसार अहमद, यशपाल सिंह ढीलौर, अब्दुल कलाम, कुसुम लता, भरतलाल शर्मा, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, अनुज कुमार एडवोकेट, गोपाल भारती, नमन त्यागी, गुलफाम कुरैशी, सरदार जसबीर सिंह, ओमवीर नागर, ओंकार त्यागी, शिवम् कुमार, तुषार शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post