कैंसर की दवाओं की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार,

 गाजियाबाद पुलिस ने केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लिए लायी जा रही कैंसर की दवाओं की चोरी और अवैध बिक्री में शामिल एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों — विश्वास त्यागी (35), प्रिंस त्यागी (28) और आकाश शर्मा (34) — को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (अपराध) पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सरकारी दवाखानों से कैंसर की महंगी दवाएं चोरी कर उन्हें ‘सीजीएचएस के लिए सप्लाई, बिक्री के लिए नहीं’ की मुहर मिटाकर बाजार में बेच रहे थे। गिरोह इन दवाओं को महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर सप्लाई करता था।

पुलिस के अनुसार, आरोपी एक्सपायर हो चुकी दवाओं को भी नए पैकेट्स और नकली लेबल लगाकर बेचने की धोखाधड़ी कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान आरोपियों की कार से करीब 19 लाख रुपये मूल्य की कैंसर की दवाएं और 8 लाख 85 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी विश्वास त्यागी एक मेडिकल स्टोर संचालित करता है और इससे पहले भी नकली दवाओं के कारोबार में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और सप्लाई नेटवर्क की जानकारी जुटा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post