प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा । सेक्टर 34 स्थित बी-3 अरावली अपार्टमेंट में पति-पत्नी के आपसी प्रेम के त्योहार करवाचौथ को बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के आयोजक आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस बार अपार्टमेंट की महिलाओं के लिए दाम्पत्य जीवन के परस्पर स्नेह समर्पण के प्रतीक सुहागिन स्त्रियों के महापर्व करवा चौथ पर सेक्टर 34 के बी 4 पार्क में गीत संगीत का कार्यक्रम रखा गया।
जहाँ महिलाओ ने संगीत के साथ चांद का दीदार करते हुए अपना व्रत खोले और इन पलों का पूरा लुत्फ लिया। सेल्फी प्वाइंट कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा जहाँ महिलाओं के साथ साथ युवा जोड़ों ने खूब सेल्फी ली।
इस दौरान ज्योतसनामयी आचार्य, शर्मिला शर्मा, गीता गुप्ता, रुचि पारीक, नीलम कुमारी, रंजना प्रजापति, हेमलता, मुदिता रास्तोगी, कल्पना जैन, रानी सुयाल, पारुल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रही।