खत्म हुआ इंतजार… बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान

 6 और 11 नवंबर को मतदान, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि राज्य में दो चरणों में मतदान होंगे  पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को। वहीं, मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे, जिनमें 40 सीटें आरक्षित हैं अनुसूचित जाति (SC) के लिए 38 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 2।

इस बार चुनाव आयोग ने पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक नई व्यवस्था की है। प्रत्येक प्रत्याशी की रंगीन फोटो मतपत्र पर लगाई जाएगी ताकि मतदाताओं को पहचानने में आसानी हो।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 76,801 ग्रामीण इलाकों में और 13,911 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं। सभी मतदान केंद्रों पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि मतदान प्रक्रिया की निगरानी बेहतर तरीके से की जा सके।

इसके अलावा, मतदाताओं को बेहतर सुविधा और अनुभव देने के लिए 1,350 मॉडल मतदान केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर पीने के पानी, छाया, शौचालय और व्हीलचेयर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बिहार विधानसभा का यह चुनाव राज्य के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं और अब सभी की निगाहें 14 नवंबर पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि बिहार की सत्ता पर किसका परचम लहराएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post