आबिद हुसैन जर्नलिस्ट
हापुड़। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में प्रदेश में अवैध खनन / परिवहन पर प्रभावी नियन्त्रण लगाये जाने हेतु पूर्व में जनपद में टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है, जिसके कम में दिनांक 03.10.2025 की मध्य रात्रि एवं दिनांक 04.10.2025 की प्रातः को उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस, गढ़मुक्तेश्वर द्वारा संयुक्त रूप से चैंकिग अभियान चलाते हुये, अवैध मिटटी का परिवहन करते पाये गये 02 ट्रेक्टर मय ट्रॉली पकड़कर थाना गढ़मुक्तेश्वर के सुपुर्द की गयी।
उक्त के अतिरिक्त श्री अंकित वर्मा, डिप्टी कलेक्टर, कलेक्ट्रेट हापुड़, श्री शुभम श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर, कलेक्ट्रेट हापुड़ एवं खान निरीक्षक, जनपद हापुड़ द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग छापेमारी कर अवैध मिट्टी का परिवहन करते पाये गये 02 डम्पर, 04 ट्रेक्टर को क्रमशः थाना सिम्भावली एवं थाना हाफिजपुर की अभिरक्षा में सुपुर्द करते हुये, कुल धनराशि अंकन रू0 2,00,000/- का जुर्माना आरोपित किया गया।
शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में अवैध खनन / परिवहन पर नियन्त्रण किये जाने हेतु जनपद स्तर पर गठित की गयी टास्क फोर्स द्वारा समय-समय पर छापेमारी / चैकिंग अभियान चलाकर भविष्य में भी प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेंगी।