दिल्ली एनसीआर कराटे चैंपियनशिप का सफल आयोजन, हजारों बच्चों ने लिया भाग

 दिल्ली! मेजर ध्यानचंद की स्मृति व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय खेल महोत्सव के अंतर्गत दिल्ली एनसीआर कराटे चैंपियनशिप 2025 के तीन दिवसीय सह आत्मरक्षा सेमिनार का आयोजन 29 से 31 अगस्त तक दिल्ली के अशोक विहार स्थित लोटस वेदा स्कूल में किया गया। इस आयोजन का संचालन भारतीय शारीरिक शिक्षा फाउंडेशन व राष्ट्रीय कराटे महासंघ के सहयोग से किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रुप में पूर्व मेयर दिल्ली जयप्रकाश (जेपी), दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जनरल सेक्रेटरी अनिल कुमार बसोया, कांग्रेस के नेशनल जनरल सेक्रेटरी अभिषेक दत्त, समाजसेवी बिट्टू गुर्जर, समाजसेवी महेश अवाना, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रवीन अधाना, रोहित बसोया, वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार और धीरेन्द्र अवाना मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों का फूल माला व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर ड्रॉप रोबॉल दिल्ली के सचिव जितेन्द्र गुर्जर को राष्ट्रीय कराटे महासंघ का दिल्ली का असिस्टेंट सेक्रेटरी मनोनीत किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र अवाना को भी सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ खेल को बढ़ावा देने और सामाजिक सरोकारों को जनता के सामने लाने के लिए दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र अवाना को राष्ट्रीय कराटे महासंघ की ओर से प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र अवाना ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। जब पत्रकार बिना भय और पक्षपात के सच्चाई को सामने लाते हैं, तो समाज और प्रशासन दोनों को दिशा मिलती है। राष्ट्रीय कराटे महासंघ के महासचिव मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल हमें अनुशासन, धैर्य और सकारात्मक सोच सिखाता है। पढ़ाई जितनी जरूरी है, उतना ही जरुरी खेलों में सक्रिय भागीदारी भी है। इस मौके पर राष्ट्रीय कराटे महासंघ  के महासचिव मनोज कुमार मिश्रा ने सभी आयोजकों, अधिकारियों और सहयोगी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप की जानकारी भी साझा की।

Post a Comment

Previous Post Next Post