ईएसजी और राष्ट्रीय विकास पर विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला का हुआ आयोजन

प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग

नोएडा। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा नोएडा परिसर में तीन दिवसीय विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला का सफल आयोजन किया गया। इन सत्रों का संचालन वरिष्ठ संकाय सदस्यों डॉ. एस. एल. गुप्ता और डॉ. चनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को शोध पद्धतियों, सतत शासन और विकसित भारत 2047 की दृष्टि से अवगत कराना था। डॉ. शिव रतन अग्रवाल, सहयोगी प्राध्यापक (मार्केटिंग क्षेत्र), एनटीपीसी स्कूल ऑफ बिजनेस ने 'गुणात्मक डेटा विश्लेषण' विषय पर व्याख्यान दिया। 

उन्होंने वॉयंट टूल्स जैसे ज़ीरो-कोडिंग प्लेटफ़ॉर्म के महत्व को समझाया। इस सत्र का समन्वय एमबीए तृतीय सेमेस्टर के छात्र अमन सिंह और मनीष कुमार ने किया। दूसरे सत्र में दीपक जैन कंपनी सेक्रेटरी, मोटिवेशनल स्पीकर, एआईएमए गवर्निंग काउंसिल सदस्य तथा चेयरमैन नोएडा मैनेजमेंट एसोसिएशन ईएसजी समिति ने व्याख्यान दिया। 

उन्होंने एनवायरमेंटल सोशल एंड गवर्नेंस के महत्व को रेखांकित किया और बताया कि भारत किस प्रकार नवीकरणीय ऊर्जा, महिला सशक्तिकरण तथा कॉर्पोरेट शासन सुधारों के माध्यम से सतत विकास की दिशा में प्रगति कर रहा है। तीसरे सत्र में भारत सरकार की विकसित भारत 2047 की महत्वाकांक्षी योजना पर चर्चा हुई, इसमें यह बताया गया कि भारत किस प्रकार 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनकर समावेशी और सतत विकास की ओर अग्रसर होगा। चर्चा के प्रमुख स्तंभ रहे युवा, महिलाएँ, किसान और वंचित वर्ग। साथ ही गरीबी, असमानता, डिजिटल खाई, सुशासन और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों पर भी प्रकाश डाला गया। डॉ. एस. एल. गुप्ता ने कहा कि ऐसे विशेषज्ञ संवाद छात्रों को शोध, सतत विकास और नीति ढाँचे के व्यावहारिक पहलुओं से जोड़ते हैं और उन्हें सिद्धांत एवं व्यवहार के बीच सेतु बनाने में सक्षम बनाते हैं। इस अवसर पर प्रोफेसर विकास त्रिपाठी निदेशक बीआईटी नोएडा ने सभी विशिष्ट वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. मीनाक्षी शर्मा, डॉ. सुपर्णा दत्ता, सुश्री रचना प्रतिक, डॉ. अरुण मित्तल और डॉ. चनप्रीत कौर सहित अन्य अध्यापक भी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने छात्र स्वयंसेवकों मनीष, अमन, मेघा, श्रिया सिन्हा, शश्वत कश्यप तथा अन्य विद्यार्थियों का धन्यवाद किया, जिनकी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम सफल रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post