हापुड़। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के मेरठ मंडल अध्यक्ष जीते चौहान के नेतृत्व में सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। उन्होंने ग्राम भगवान्तपुर, मिश्रीपुर, हैदलपुर, प्रसादीपुर सहित कई गांवों में पहुंचकर किसानों की समस्याएं सुनीं और हालात का जायजा लिया।
जीते चौहान ने कहा कि प्रशासन को अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध करानी चाहिए। बाढ़ग्रस्त गांवों में किसानों और ग्रामीणों के लिए खाद्यान्न, पशुओं के लिए चारा तथा बीमार पशु व लोगों की चिकित्सा हेतु डॉक्टरों की व्यवस्था की जानी जरूरी है। साथ ही फसलों के नुकसान का उचित मुआवजा भी दिया जाए।
उन्होंने शुगर मिलों से किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र करने की मांग की। चौहान ने कहा कि बाढ़ से फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। किसान भुखमरी के कगार पर है और परिवार का पालन-पोषण भी कठिन हो गया है। अगली फसल की बुवाई के लिए किसानों को आर्थिक मदद तत्काल उपलब्ध कराना आवश्यक है।
इस मौके पर मंडल प्रवक्ता नवदीप सिंह, मंडल महासचिव सुनील चौहान, रिजवान कुरैशी, अमित प्रधान आलमनगर, मनोज प्रधान, मयंक चौहान, धर्मवीर सिंह सहित दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।