सिवरेज को ढक्कन रखना भूले कर्मचारी हादसे का इंतजार,

कालांवाली (सुरेश जोरासिया)।  क्षेत्र में जहां मूसलाधार बारीश हो रही है वहीं प्रशासन के अधिकारी  कालांवाली मंड़ी के बीचों बीच के वार्ड नंबर 13, पंजाब बस स्टैंड के पास लापरवाही का बड़ा उदाहरण देखने को मिला है। यहां सीवर लाइन की सफाई की गई और कर्मचारी सिवरेज का ढ़क्कन रखना भूल गए और खुला छोड़ दिया गया है। जिससे किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है। मुख्य सड़क होने से आवागमन अधिक रहता है। रोजाना इस मार्ग से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं। सिवरेज का खुला रहना आमजन के लिए समस्या बनी हुई है और राहगीरों के दिलों मे भय का माहौल है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की टीम ने सफाई तो कर दी, लेकिन  को ढ़क्कन रखना भूल गई। इससे साफ जाहिर है कि प्रशासन किसी हादसे का इंतजार कर रहा हो। शहरवासी का कहना है कि प्रशासन की यह बहुत बड़ी लापरवाही है जोकि घातक साबित हो सकती है। राहगीर या वाहन के इसमें गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है। 

शहरवासी ने प्रशासन से मांग कि है सिवरेज का ढ़क्कन रखा जाऐ ताकि को दुर्घटना को रोका जा सकेl

Post a Comment

Previous Post Next Post