शिक्षक/स्नातक विधान परिषद चुनाव हेतु कांग्रेस ने कसी कमर, मेरठ में मंडल स्तरीय बैठक संपन्न

 आबिद हुसैन विशेष संवाददाता

हापुड़। चैंबर ऑफ कॉमर्स में कांग्रेस की एक मंडल स्तरीय बैठक हुई। जहां उत्तर प्रदेश में होने जा रहे शिक्षक/स्नातक विधान परिषद चुनाव हेतु चर्चा की गई। साथ ही जिलाध्यक्षों और कॉर्डिनेटरों से सुझाव मांगे गए। हापुड़ से कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने अपनी कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मंडल स्तरीय बैठक में हिस्सा लिया और शिक्षक प्रकोष्ठ के कॉर्डिनेटर अमित कुमार राय का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। शिक्षक प्रकोष्ठ के कॉर्डिनेटर अमित कुमार राय ने बताया कि ये चुनाव मैनेजमेंट का चुनाव हैं। बिना मैनेजमेंट के हम लोग चुनाव नहीं जीत सकते। उन्होंने कहा कि जब हम लोग जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे हैं तो विधान परिषद का चुनाव भी मजबूती और पूरे  मैनेजमेंट के साथ लड़ना चाहिए। 

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा हैं कि अगर हम लोगों को विधान परिषद का चुनाव जीतना हैं तो अपने आत्म विश्वास और मैनेजमेंट के बल पर ही उत्तर प्रदेश में विधान परिषद का चुनाव जीत सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग MLC स्नातक का चुनाव लड़ना चाहते हैं वे अपना आवेदन पार्टी के जिलाध्यक्षों को दें। उन्होंने विश्वास दिलाया हैं कि पार्टी जिस किसी को भी MLC का टिकट देगी। संगठन उन्हें पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ाएगा।  

राकेश त्यागी ने आह्वान किया हैं कि जिन लोगों ने स्नातक उत्तीर्ण कर लिया हैं, वे लोग MLC चुनाव में हिस्सा लेने के लिए फॉर्म भरकर अपनी वोट बनवा सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं। अगले साल 2026 में उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के चुनाव होने जा रहे हैं। जिसके लिए कांग्रेस ने कमर कसी हुई हैं। हम लोगों को बूथ स्तर पर जाकर स्नातक उत्तीर्ण लोगों की वोट ज्यादा से ज्यादा संख्या में बनवाने का काम करना हैं। 



इस दौरान पूर्व विधायक गजराज सिंह, जिला उपाध्यक्ष विक्की शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष भरतलाल शर्मा, जिला महासचिव कपिल शर्मा, जिला महासचिव/गढ़ ब्लॉक प्रभारी गौरव गर्ग आदि पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post