प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नई दिल्ली! वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया मीडिया कर्मियों का एक अग्रणीय संगठन है। देश भर में इस संगठन का विस्तार 14 राज्यों में है और लगभग दस हजार से अधिक सदस्य हैं। यह संगठन भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध है। इस संगठन का शुभारंभ 2017 में किया गया।ताकि सभी सदस्य आपस में संपर्क बढ़ाकर एक दूसरे के काम में सहयोग बढ़ा सकें और जरूरत पड़ने पर सहायता भी कर सकें। 8 साल की अपनी यात्रा में विषम परिस्थितियों में इस संगठन ने पत्रकारों के हित में की कदम उठाए। इनमें प्रमुख है मीडिया कर्मियों को पत्रकारों की श्रेणी में रखवाना।
भारत में यत्र तत्र कार्यरत पत्रकारों का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाना ताकि देशभर के पत्रकारों से संपर्क करने का एक सुलभ सुविधा मिल सके। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली के मंडी हाउस स्थित हरियाणा भवन के सभागार में नेशनल मीडिया रजिस्टर के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया। इस समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने की। राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी और एन यू जे के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा, आई एफ डब्लू जे के महासचिव परमानंद पांडेय की गरिमामय उपस्थिति रही।
राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी ने नेशनल मीडिया रजिस्टर के शुभारंभ मौके पर कहा कि यह देश की मीडिया जगत की पहली ऐसी पहल है जो ना सिर्फ पत्रकारों को मदद करेगा बल्कि सरकार को भी देश के पत्रकारों की सूची तैयार करने में अहम भूमिका प्रदान करेगा। मंच पर उनके साथ विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सी. एम. पपनै, सुरेंद्र वर्मा, मनोज मिश्रा, परमानंद पांडेय, ज्ञानेन्द्र, पार्थसारथि थपलियाल विराजमान थे।