प्रफुल्ल पांडेय खबर मार्निंग
नोएडा। सेंगर पब्लिक स्कूल सालारपुर मे एस एस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा पत्रकार जन सेवा फॉउंडेशन के सौजन्य से एक मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें मुख्य रूप से बच्चो व उनके परिवारजनों के मुफ्त चेकअप किया गया। आवश्यकता अनुसार दवाइयो का भी निःशुल्क वितरण किया गया।
एस एस मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनूप कुमार द्वारा बताया गया कि उनका हॉस्पिटल गरीबो के लिए 24 घण्टे खुला हुआ है। नार्मल डिलीवरी पर अगर लड़की का जन्म होता है, तो उससे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही लिया जाता। अगर कोई कैंसर पीड़ित व्यक्ति कीमोथेरेपी के लिए हमारे हॉस्पिटल मे आता है तो उसको नॉमिनल शुल्क पर कीमो की भी सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। पत्रकार जन सेवा फॉउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल तोमर ने यह बताया की संस्था हर व्यक्ति को सरकार द्वारा मिल रही सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिये निरतंर कार्य कर रही है। इस अवसर पर एस एस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अनूप कुमार, डॉ रविंदर कसना, सुरेश शर्मा, डॉ रामस्वरूप सिंह, मिस मधु सिंह एवं पत्रकार जनसेवा फॉउंडेशन के समस्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।