आबिद हुसैन विशेष संवाददाता
गढ़मुक्तेश्वर। तहसील गढ़मुक्तेश्वर परिसर में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता कुलवंत सिंह सरदार एवं संचालन जीते चौहान ने किया। पंचायत में किसानों की समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी एवं नायब तहसीलदार को अवगत कराया गया। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में हुए नुकसान की भरपाई एवं सर्वे के लिए एक टीम गठित की गई, जिसमें पांच किसानों को भी शामिल किया गया। इसके साथ ही उप जिलाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया।
पंचायत में गन्ना भुगतान, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की समस्याएं, आवारा पशुओं से होने वाली परेशानियां, विद्युत विभाग की मनमानी, अवैध खनन, नगर पालिका में भ्रष्टाचार और खतौनी संबंधी विवाद जैसे मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए।
जीते चौहान ने कहा कि गन्ना शुगर मिलों द्वारा किसानों का भुगतान अभिलंब ब्याज सहित होना चाहिए। भुगतान न होने से किसानों को बच्चों की फीस, बिजली बिल और परिवार के पालन-पोषण में कठिनाई हो रही है। उन्होंने बाढ़ग्रस्त गांवों को आपदा क्षेत्र घोषित कर मुआवजा देने और गन्ना भुगतान प्राथमिकता से करने की मांग की।
दिनेश त्यागी ने आवारा पशुओं से किसानों को हो रही समस्याओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इनसे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं और फसलों का नुकसान भी हो रहा है। साथ ही स्मार्ट मीटर, अवैध वसूली, जर्जर लाइनों और पुराने कनेक्शनों की समस्या का समाधान करने की मांग की।
नवदीप सिंह ने गंगा किनारे अवैध खनन, प्रतिबंधित पेड़ों का कटान, ओवरलोडिंग, अवैध वसूली, शराब व सट्टेबाजी तथा थानों में दलालों की सक्रियता जैसे मामलों पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की।
सुनील चौहान ने नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर में हो रहे भ्रष्टाचार, जर्जर सड़कों और जलभराव पर नाराजगी जताई। उन्होंने ब्रजघाट को मिनी हरिद्वार के रूप में विकसित करने के नाम पर हो रहे पैसों के बंदरबांट पर जांच की मांग की।
नितिन चौहान ने खादर क्षेत्र में टूटे बांध को पक्का कराने की मांग रखी ताकि बाढ़ जैसी स्थिति दोबारा न बने और कार्तिक मेला सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
धर्मवीर सिंह ने खतौनी में हिस्सेदारी सुधार, अंश त्रुटि सुधार और मृतक किसानों की विरासत दर्ज कराने में हो रही लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने जगह-जगह कैंप लगाकर समस्याओं को दूर करने की अपील की।
मनोज प्रधान ने जानकारी दी कि आगामी 27 सितंबर को किसान महापंचायत नवीन मंडी हापुड़ में आयोजित होगी, जिसमें किसान नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे।
इस मौके पर मेरठ मंडल यूथ अध्यक्ष जीते चौहान, मुख्य महासचिव दिनेश त्यागी, मंडल महासचिव सुनील चौहान, मंडल प्रवक्ता नवदीप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष संसार सिंह, नवल खा, मनोज प्रधान, चांद खा, अनुज यादव, रविंद्र चौहान, नितिन चौहान, सुभाष चौहान, बिट्टू प्रधान, बलेश लोधी, बलप्रीत सिंह, नवजोत सिंह, सुरेंद्र सिंह, परमजीत सिंह पावटी, शिवकुमार फौजी, सहरोज, आरजू तोमर, मारूफ अली, सोनू यादव, जसवंत सिंह, बलजीत सिंह, प्रेमपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे।